मोबाइल उधार न देने पर दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ कर नगदी लूटी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): टेलीकाम सेन्टर के मालिक द्वारा उधार में मोबाइल फोन न बेचे जाने से क्षुब्ध दबंगों ने मोबाइल की दुकान के मालिक से जमकर मारपीट की। गुल्लक में रखी 18 हजार की नगदी भी लूट ले गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी है।

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मुरहास कन्हैया तिराहे पर स्थित नंद टेलीकाम सेन्टर के नाम से पिपरगांव निवासी कमलेश उर्फ आशीष शर्मा की मोबाइल की दुकान है। रविवार को लगभग शाम पांच बजे जितेन्द्र सिंह पुत्र शेरसिंह, मनोज पुत्र बाबूराम निवासी नगला खुरू व उनके साथी नीरज पुत्र रामकिशन निवासी चूड़ा नगला आये। इन लोगों ने कमलेश से उधार में मोबाइल फोन देने को कहा। कमलेश ने उधार फोन देने से मना कर दिया। जिससे खिसियाये दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कमलेश के साथ मारपीट भी कर दी तथा गुल्लक में रखे 18 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। कमलेश ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की एनसीआर दर्ज कर ली।