गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे की विघटित टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी के बीच मतभेद आज खुलकर सामने आ गए। कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर आज के घेराव में किरण बेदी के नहीं शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘किरण बेदी का भाजपा को लेकर ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ है जबकि मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों समान रूप से जिम्मेदार हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ‘वह एक बार फिर से किरण बेदी को इस मामले में विश्वास में लेने की कोशिश करेंगे।’ गौरतलब है कि किरण बेदी ने कल कहा था कि वह प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के आवास के घेराव का समर्थन करेगी लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर के घेराव करने के हक में नहीं हैं।
जंतर-मंतर से नदारत दिखी अन्ना टोपी
अब तक अन्ना के नेतृत्व में आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले अरविंद केजरीवाल जब अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, नितिन गडकरी का आवास घेरने निकले तो उनके समर्थकों ने मैं हूं अरविंद लिखी टोपी पहन रखी थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल से जारी आंदोलन में अन्ना हजारे के समर्थक मैं हूं अन्ना टोपी पहनते आ रहे हैं जो उनके प्रशंसकों में खासी लोकप्रिय है। इस बाबत पूछे जाने पर अन्ना हजारे की विघटित टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इसे गलत ठहराया और समर्थकों से अपील की कि वे इसे उतार दें। केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे भले ही यहां न हों, लेकिन यह पूरी लड़ाई उन्हीं के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं जानते कि किन लोगों ने यह टोपी पहनी है लेकिन वे उनसे इसे उतारने की अपील करते हैं। गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने इस पूरे घेराव पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।