विद्यालय में चल रही पुलिस चौकी को हटवाने के लिए प्रयासरत शिक्षक का स्थानांतरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के अन्तर्गत चौकी कुआंखेड़ा खास का भवन बाढ़ में बह जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने अस्थाई रूप से स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में डेरा जमा लिया था। दैवीय आपदा में पुलिस कर्मियों की समस्या को देखते हुए अध्यापकों ने भी शुरू में आपत्ति नहीं की। परन्तु छात्रसंख्या बढ़ने और पुलिस कर्मियों द्वारा एक के बाद एक कई कमरों पर कब्जा कर लेने के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए प्रधानाध्यापक मनीराम ने इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों से शिकायतें शुरू कीं। परन्तु व्यवस्था का खेल देखिये कि अवैध कब्जा जमाये पुलिस कर्मियों ने एक स्थानीय पूर्व विधायक से शिफारिस कराकर प्रधानाध्यापक का ही स्थानांतरण दूसरे विकासखण्ड में करा दिया।

77 शिक्षकों की जारी स्थानांतरण सूची में क्रमांक 75 पर प्रधानाध्यापक मनीराम को प्राथमिक विद्यालय कुआंखेड़ा खास से नबावगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बमरुलिया में स्थानांतरित किया गया है। विदित है कि मनीराम विद्यालय के कई अतिरिक्त कक्षा कक्षों में अवैध रूप से संचालित पुलिस चौकी को हटवाने के लिए कई बार उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी से शिकायत कर चुका था। लेकिन प्रधानाध्यापक मनीराम के कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी पुलिस चौकी को विद्यालय भवन से नहीं हटाया गया। लेकिन प्रधानाध्यापक के नौनिहालों की शिक्षा में आ रही बाधा के लिए लगातार प्रयासरत रहने से मनीराम का विद्यालय से स्थानांतरण ही करा दिया गया। जिससे कुआंखेड़ा के अलावा आस पास के गांवों के पढ़ने वाले नौनिहालों की शिक्षा अधर में है।