टैक्स बार एसोसिएशन ने बनायी चुनाव सम्पन्न कराने की रणनीति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित की गयी टैक्स वार एसोसिएशन की बैठक में सर्व सम्मति से शीघ्र चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विमलेश पाण्डेय ने बताया कि टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव कराने हेतु बातचीत तकरीबन पूर्ण हो गयी। 13 अक्टूबर को चुनाव करा लिये जायेंगे। इसके लिए तिथियां निर्धारित कर दी गयीं हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी टैक्स बार के सदस्य अपना सदस्यता शुल्क 31 अगस्त तक जमा कर दें। टैक्स बार के सदस्य अधिवक्ता रामजी को सभासद चुने जाने पर उनका अभिवादन किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों को कर जमा करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक फतेहगढ़ जाना पड़ता है। पूरे नगर का टैक्स मात्र एक ही बैंक की शाखा में जमा होता है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्टेेट बैंक की फर्रुखाबाद शाखा में भी टैक्स जमा कराने की व्यवस्था की बात भी की गयी।

इस दौरान एस डी कुशवाह, राममोहनदास, रामकुमार अग्रवाल, संजीव कपूर, राजन अग्निहोत्री, अशोक तिवारी, प्रमोद शर्मा, रामजी बाजपेयी, सुरेन्द्र सक्सेना, गौरव रस्तोगी, प्रवीन माथुर, प्रकाश बंसल, रवीन्द्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।