पल्लेदार के घर से नगदी जेबर चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी निवासी पल्लेदार के घर से बीती रात चोरों ने नगदी जेबर चोरी कर लिये। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।

जानकारी के मुताबिक पल्लेदार महावीर कुशवाहा छावनी स्थित अपने मकान में पत्नी राजकुमारी, दो बच्चों व छोटे भाई सुनील के साथ रहता है। बीती रात परिवार के सभी लोग तकरीबन 9 बजे सो गये। महावीर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर के आंगन में सो रहा था। उसका भाई सुनील भी बगल के कमरे में सो रहा था। चोरों ने कमरे की कुन्डी बाहर से खोल ली। चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी 30 हजार रुपये की नगदी व अन्य जेबरात उड़ा दिये।

प्रातः जब महावीर की पत्नी राजकुमारी सो कर उठी तो उसे चोरी होने की जानकारी हुई। चोरी की जानकारी होने पर मामला सम्बंधित चौकी घोड़ानखास पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसआई संतोष भारद्धाज ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।