रीजनल सूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आजमाये हाथ

Uncategorized

फर्रुखाबादः आरआरसी फतेहगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से रीजनल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली, दिबियापुर व फतेहगढ़ की टीमों ने भाग लिया।

शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी कमांडेंट कर्नल एमआरके राजेश पाडिकर ने 10 मीटर पिस्टल दागकर किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीनों जिलों की टीमों ने बड़े ही तन्मयता से भाग लिया। केन्द्रीय विद्यालय नेशनल शूटिंग 2012 में ब्रोज मेडल प्राप्त करने वाली केन्द्रीय विद्यालय आर आर सी फतेहगढ़ की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी आकांक्षा को संगठन की ओर से 1500 का चेक प्रदान किया गया। वहीं डिप्टी कमांडेंट कर्नल पाणिकर का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य आर पी दिवाकर ने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर किया। स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से जीवन में एक नई क्रांति आती है। जिसको हमें पूरी सूझबूझ व ईमानदारी से खेलना चाहिए। खासकर शूटिंग के खिलाड़ियों को अर्जुन की तरह सिर्फ चिड़िया की आंख पर ही निशाना मारने की कला में पारंगत होना है। इस दौरान एथिलेटिक्स गोल्ड मेडल विजेता कुमारी शिवांगिनी को 2500 रुपये का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान छात्राओं ने स्वागतगीत व नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों का अभी परिणाम घोषित नहीं किया गया।

बीजे अवस्थी, शिवकुमार, कुमारी मोनिका, कोच इंटरनेशनल पिस्टल शूटर मोहम्मद आरिफ, तथा नेशनल शूटर किशोर सिंह बच्चों के प्रतियोगिता का आंकलन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना गुप्ता ने किया।