डीएम ने दी भाकियू नेताओं को उर्वरक कालाबाजारियों के नाम बताने की चुनौती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने भाकियू नेताओं को कार्रवाई के लिये खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के नाम बताने की चुनौती देते हुए कहा तुम नमा बताओ, एफआईआर मैं कराऊंगा।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये। किसानों के कर्ज माफ किये जाये तथा किसानों पर हो रही वसूली को रोका जाये। किसानों को विद्युत सप्लाई 6 घंटे से बढ़ाकर 13 घंटे की जाये। यूरिया खाद जिले में कहीं नहीं है तत्काल सहकारी व प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध करायी जाये। तथा सरकारी रेट 297 रुपये प्रति बोरी दी जाये। गंगा कटान में हरसिंहपुर तराई व कासिमपुर ढाईघाट में जो मकान इस वर्ष गंगा में समा गये उन्हें आर्थिक सहायता व आवास दिये जाये। ग्राम सभा सिरोली में 22 अगस्त को बिजली तार द्वारा मृत अनुज तथा एक भैंस का उचित मुआवजा तथा झुलसे लोगों की सहायता की जाये। निचली गंग नहर में पानी टेल तक पहुंचाया जाये। सफाईकर्मी गांवों में महीनो से नहीं जा रहे है कीचड़युक्त नालियां बीमारियों को बुलावा दे रही है। पिछले वर्ष समैचीपुर गांव गंगा में बह गया था। सरकार द्वारा 52 आवास दिये गये जो सभी किसानों तक नहीं पहुंचे जिसकी उच्च स्तरीय जांच करायी जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत, राजेश यादव, सुरेशचन्द्र वर्मा, राममोहन दीक्षित आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने भाकियू नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे जनरल शिकायत का कोई लाभ नहीं होगा। यदि हिम्मत है तो किसी एक कालाबाजारी का नमा बताओ, मैं अभी पकड़वाकर एफआईआर करात हूं। डीएम की बात सुनकर भाकियू नेता अपना सा मुंह लेकर लौट आये।