फर्रुखाबाद: दिल्ली से अपने घरों को आने वाले यात्रियों से रोडवेज बसों में आये दिन की जा रही जहर खिलाकर लूटपाट करने की घटनाओं में ईद पर और भी बढ़ोत्तरी हो गयी है। अपने घरों से नौकरी करने गये लोगों को ईद के त्यौहार पर घर आते वक्त जहरखुरानी गिरोह द्वारा जमकर लूटपाट का शिकार बनाया गया। ऐसे ही एक युवक को उसके पास ही बैठे यात्री ने पकौड़े में जहर देखकर उसका सारा सामान व नगदी लूटकर फरार हो गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर निवासी संजीव बीते तीन माह पूर्व दिल्ली नौकरी करने गया था। दिल्ली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। बीते दिन वह दिल्ली आनंद बिहार से रोडवेज बस पर बैठकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में पास में ही बैठे यात्री ने पकौड़े खाने को कहा। पहले तो संजीव ने पकौड़े खाने से मना कर दिया। लेकिन जब उसने ज्यादा कहा तो उसने पकौड़े खा लिये। पकौड़े खाने के कुछ देर बाद ही उसको नींद आ गयी। मौका पाते ही युवक का सारा सामान व उसकी जेब से दो हजार रुपये व एक मोबाइल फोन उड़ा दिया। फर्रुखाबाद बस स्टेशन पर जब सारी सवारियां उतर गयीं तो कन्डेक्टर को युवक बेहोश मिला। जिस पर कन्डेक्टर ने कोतवाली के सिपाही श्रीपाल को सौंप दिया। श्रीपाल ने संजीव को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।