जनपद के प्रभारी मंत्री ने डीपीआरओ से कहा ’तुम चोर हो’, वन विभाग सबसे भ्रष्ट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को सायंकाल विकासभवन सभागार में आयोजित जिला विकास योजना की बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया ने जिला पंचायत राज अधिकारी को चोर तक कह डाला। योजना की समीक्षा के दौरान श्री बेरिया ने कहा कि वन विभाग सर्वाधिक भ्रष्ट विभाग है।

जिला योजना की बैठक के दौरान नियोजन समिति के सदस्यों के आरोपों के कारण बैठक में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार मुस्किलों का सामना करना पड़ा। सदस्यों ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों पर खुलेआम भ्रष्टाचार व मनमानी के आरोप लगाये। कई सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार के अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये गये। जिनके चलते बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री शिवप्रकाश बेरिया को भी खुलकर टिप्पणी करनी पड़ी। स्वच्छ शौचालयों के लिए आने वाली अनुदान की धनराशि के बंदरबांट के संदर्भ में एक मौके पर तो कैबिनेट मंत्री ने जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित करते हुए सीधे-सीधे कह दिया ’तुम चोर हो, शौचालयों के अनुदान का पैसा तुम और प्रधान मिलकर खा जाते हो’। सदस्यों द्वारा गरीब कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाली पंजीरी को खुले बाजार में बेच दिये जाने की शिकायतें भी की गयीं। वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी धन की बंदरबांट के विषय में शिकायतें किये जाने पर कैबिनेट मंत्री ने स्वीकार किया कि वन विभाग सर्वाधिक भ्रष्ट विभाग है। जिसमें 10 रुपये का पौधा 80 रुपये में बेचकर सरकारी धन अधिकारी डकार जाते हैं।