सांसद निधि से बना खड़न्जा उखड़वाकर प्रधान ने बनवाया अपना मकान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खातों से पैसा चुरा लेना, रोजगारी गारंटी योजना में फर्जी जाबकार्ड बनाकर पैसे हड़प लेना कुछ ऐसे काम जो सिर्फ कागजों में ही पूरे कराकर प्रधान द्वारा रुपये हड़पने की बातें तो आम हो गयीं। आज जिलाधिकारी को की गयी शिकायत में एक रुचिकर बिंदु यह था कि गांव के प्रधान ने कानून मंत्री व सांसद सलमान खुर्शीद द्वारा बनवाये गये खड़न्जे की ईंटें उखड़वाकर अपने निजी भवन में लगवा लीं।

विकासखण्ड कायमगंज के ग्राम बौरा व ग्राम पंचायत सवितापुर की प्रधान श्रीमती राजेश्वरी कठेरिया जोकि बहुत ही दबंग किस्म की महिला है। गांव बौरा से लेकर कंपिल के मैन रोड तक 500 मीटर की सड़क निवर्तमान सांसद सलमान खुर्शीद द्वारा खड़न्जे पर ईंट बिछवाई गयी जिसको कुछ माह पूर्व वर्तमान प्रधान राजेश्वरी ने उखड़वाकर अपने निजी भवन में लगवा लीं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस बावत हम लोगों ने प्रधान से पूछा तो प्रधान ने कहा कि खडन्जा पुराना हो गया है। हम इसे उखड़वाकर नया सीमेंटेड खड़न्जा बनवा देंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान ने खड़न्जे की ईंटें प्रधान ने अपने निजी मकान कंपिल में लगवा लीं। लेकिन प्रधान ने खड़न्जे का नया निर्माण कार्य नहीं करवाया।

ग्रामीणों ने इस सम्बंध में प्रधान से कहा कि खड़न्जा उखड़वाने के बाद भी पुनः क्यों नहीं बनवा रहे तो प्रधान ने ग्रामीणों से अभद्रता कर दी। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से प्रधान राजेश्वरी कठेरिया के विरुद्व कार्यवाही की मांग की। इस दौरान गांव के तकरीबन एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।