हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा छोड़ गए 3312 छात्र

Uncategorized

PRIKSHAफर्रुखाबाद :प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में पंजीकृत 27727 परीक्षार्थियों में से 24415 छात्र-छात्राओं ने ही परीक्षा दी। कुछ केंद्रों पर अनुपस्थित परीक्षार्थियों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया। बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन हाईस्कूल के 3312 परिक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। अनुपस्थित परीक्षार्थियों का विवरण मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेजा गया।

विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार दयानंद अमृतपुर में 55, जनता इंटर कालेज खंडौली परीक्षा केंद्र पर 54, नगला घुरुआ परीक्षा केंद्र पर 501 में 128 व आरएस पब्लिक राजेंद्र नगर में 369 में से 113 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। आदर्श प्रगति करथिया में 176 में 49, जनता भारतीय भरखा के 456 में 98, नेशनल पब्लिक स्योगनपुर में 501 में 81, गिरधारी ¨सह नगला बल्लभ में 213 में 73, बाबा मथुरागिरि पट्टीखुर्द में 266 में 45, छविनाथ सिंह मोहम्मदाबाद में 221 में 58,महिपाल ¨सह बबना में 256 में 45, अहिल्याबाई होल्कर में 307 में 55 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

आरएस पब्लिक हायर सेकेंड्री मोहम्मदाबाद में 68, गौतमबुद्ध मतापुर में 56, मेजर शिवदयाल ¨सह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में 66, मृदुला मेमोरियल भूड़नगरिया में 263 में 48,शक्ति सैनिक इंटर कालेज मौधा में 58, छविनाथ सिंह मोहम्मदाबाद में 221 में 58, छविनाथ सिंह मोहम्मदाबाद में 221 में 58,सिद्धार्थ हायर सेकेंड्री विद्यालय नगला चंपत में 52 तथा कर्नल ब्रह्मानंद इंटर कालेज शुकरुल्लापुर में 49 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए।