पुरानी रंजिश को लेकर युवक को पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रीतम भोलेपुर निवासी विपिन कुमार पुत्र नंदकिशोर कठेरिया को सुबह 9 बजे भोलेपुर निवासी रहीशपाल, शीशपाल पुत्रगण जयनरायन व उनके दो अन्य भाइयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।

जयनरायन व नंदकिशोर का अक्सर नाली के विवाद में झगड़ा होता रहता था। जिसमें जयनरायन नंदकिशोर को जान से मारने की धमकी भी देता था। शुक्रवार को सुबह सफाईकर्मी नाली साफ करने आया तभी जयनरायन व नंदकिशोर का नाली को साफ करने को लेकर पुनः झगड़ा शुरू हो गया। जिससे जयनरायन व उनके पुत्रों ने विपिन कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व घायल विपिन का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।