अलविदा के बाद सेवइयों पर टूटे नमाजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एक माह तक चले रहमतों के माह रमजान के पाक माह के आज अंतिम शुक्रवार को शहर की जामा मस्जिद में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज अदा करने के बाद नमाजियों का जत्था सेवइयों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए टूट पड़ा।

प्रातः से ही बाजार में सेवइयों की दुकानें सज गयीं। दुकानदार अपनी दुकानों को कई फुट आगे निकालकर सेवइयां लगाकर अपनी-अपनी सीटों पर जम गये। तकरीबन एक बजकर 45 मिनट पर शुरू की गयी नमाज को अदा करने के बाद नमाजियों ने सेवइयों की दुकान पर जमकर सेवइयों की खरीदारी की। इस दौरान दुकानों पर नमाजियों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी।

रमजान में सेवइयों का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। पूरे माह रोजा रहने के बाद रोजेदार एक दूसरे को मीठी सेवइयां खिलाकर खुशियां बांटते हैं। जुमे की नमाज खत्म होने के कुछ समय बाद से ही घरों में ईद की तैयारियां जोरों पर हो गयीं। अलविदा की नमाज के बाद लोग अपने अपने घरों को सजाने लगे। लोग ईद की सारी तैयारियां अभी से ही पूर्ण कर लेना चाहते हैं जिससे ऐन वक्त पर उन्हें कोई परेशानी न हो। वहीं बाजार में ईद को देखते हुए लोगों ने कपड़ों, जूतों से लेकर खाने पीने की सारी वस्तुओं पर औने पौने दाम वसूलने शुरू कर दिये हैं।