क्षेत्रीय युवा खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाये जौहर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के पण्डित दुर्गा प्रसाद बद्री प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में क्षेत्रीय युवक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने खेलकूद में अपना जौहर दिखाया।

दो दिन तक चलने वाले खेलकूद समारोह में लम्बी कूद, गोलाफेंक, ऊंची कूद, तवा फेंक, दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें रस्तोगी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद, महावीर इंटर कालेज नगला खैरबंद, पुरुषोत्तम सिंह इंटर कालेज राजेन्द्र नगर, महात्मागांधी इंटर कालेज राजेपुर, स्वामी रामानंद बालक इंटर कालेज, दयानंद इंटर कालेज अमृतपुर, क्रिश्चियन इंटर कालेज, भारतीय पाठशाला, मोहनलाल शुक्ला इंटर कालेज के छात्रों के अलावा नारायण आर्य कन्या पाठशाला, महावीर इंटर कालेज, कनौडिया इंटर कालेज, स्वामी रामानंद बालिका इंटर कालेज, सिटी गर्ल्स इंटर कालेज की बालिकाओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। गोलाफेंक प्रतियोगिता में एनएकेपी की छात्रा पूजा गोला लगने से चुटहिल हो गयी। दो दिन तक प्रतियोगिता का आयोजन होने के बाद फाइनल परिणाम घोषित किये जायेंगे।