फर्रुखाबाद: अनियंत्रित हो चुके अपराधी व चोर उचक्के अब प्रति दिन कहीं न कहीं लूट, चोरी, अपहरण की बारदात करने में नहीं चूक रहे हैं। घटना हो जाने के बाद भी पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही। जिसका खामियाजा पुनः जनता को ही भुगतना पड़ता है। शहर में यह आम बात हो गयी है कि अगर मुख्य द्वार में ताला पड़ा तो चोरी होना तय समझो। आज 15 अगस्त के दिन भी बेलगाम हुए चोरों ने शहर की पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ कादरीगेट चौकी इंचार्ज को 15 अगस्त की शुभकामनाओं के साथ चोरी का तोहफा दे डाला।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरीगेट शांतीनगर जोकि ठीक कादरीगेट चौकी के पीछे पड़ता है। चोरों ने देर रात छपाई ठेकेदार के घर से लाखों की नगदी व जेबर उड़ा दिये। चोरी का शिकार हुए अनिल गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता ने बताया कि वह अपने जीजा बिर्राबाग निवासी शिवशंकर गुप्ता के घर सुन्दरकाण्ड के पाठ में पत्नी गुड्डन व बच्चों के साथ शामिल होने गया था। घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर कमरे का ताला तोड़ा। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के जेबर व नगदी उड़ा दी। अनिल ने बताया कि जब वह रात तकरीबन एक बजे घर पहुंचा तो मुख्य द्वार की कुन्डी टूटी पड़ी थी। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की घटना होने की सूचना पुलिस ने कादरीगेट चौकी पुलिस को दी। रात में ही कादरीगेट चौकी प्रभारी राघवन प्रताप ंिसह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अनिल ने लिखित रूप से पुलिस को तहरीर दी है।