इटावा जेल से तीन खूंखार कैदियों की फरारी में पूरा स्टाफ निलंबित

Uncategorized

LUCKNOW: भले ही अपराधियों को अपराध मुक्त करने के लिए जेल भेज जाता हो लेकिन उत्तर प्रदेश की जेलों में आया दिन अपराधियों की ऐय्याशी की बानगी देखने को मिलती रहती है| हालांकि हद तो तब हो गई जब उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में हत्या और बलात्कार के आरोपी तीन कैदी बुधवार रात जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए जिसके बाद आज राज्य सरकार ने जेलर सहित उस समय डयूटी पर तैनात पूरे स्टाफ को निलम्बित कर दिया है।
Jail2मामला तब सामने आया जब सुबह कैदियों की गिनती हुई और पुलिस के द्वारा दीवार पर रस्सी की जानकारी मिली तो पूरे जेल प्रशासन के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी जेल अधीक्षक आरएन पांडेय ने आज यहां बताया कि जिला कारागार से कल रात पाइप और रस्सी के सहारे तीन कैदी जेल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि भागने वाले कैदियों में शाकिर अली हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था जबकि राकेश उर्फ बन्दूरी बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी था। संजू नाम का कैदी भी बलात्कार के आरोप हैं। इस बीच, लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि शासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जेलर समेत उस समय जेल में तैनात पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।