दिन दहाड़े बैंक डकैती -रोशनाबाद ग्रामीण बैंक से लुटेर 11 लाख की नगदी लेकर फरार

Uncategorized

फर्रुखाबादः जनपद की कानून व्यवस्था को एक बार फिर चुनौती देते हुए बदमाशों ने सोमवार को प्रातः लगभग 11 बजे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की रोशनाबाद शाखा को लूट लिया। बैंक डकैती में लगभग 11 लाख रुपये तक की लूट लिए जाने की सूचना है।  दिनदहाड़े पड़ी इस बैंक डकैती ने एक बार फिर जनपद में पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न  चिन्हं खड़े कर दिये हैं। यह स्थिति तब है जब दो दिन पूर्व ही कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार की नसीहत दी थी। विदित है कि इसी क्षेत्र की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शुकरुल्लापुर शाखा में डकैती पड़े अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है, और न ही आज तक लुटेरे पकड़े गये व न ही लूटे गये रुपये बरामद हो सके।

सोमवार को प्रात: लगभग 11.30 बजे 3 बाइकों पर सवार हो कर आर्यावृत ग्रामीण बैंक की रोशनाबाद शाखा में 8 सशस्त्र बदमाश बड़े आराम से अंदर घुसे। यहां पर शाखा प्रबंधक श्याम प्रकाश शुक्ला के अतिरिक्त एक कैशियर व चार ग्राहक पहले से मौजूद थे। बदमाशों ने असलहे लहराते हुए ग्राहकों व बैंक स्टाफ को कवर किया। एक लुटेरे ने बैंक शाखा प्रबंधक को कैश-चेस्ट खोलने के आदेश दिये। दूसरे बदमाश ने अलमारी मे रखें कुल 10 लाख 86 हजार 652 रुपये की गड्डियां अपने साल लाये बैगों में भरना शुरू की। इसी बीच मैनेजर को कवर किये बदमाश ने उनकी जेब से मोबाइल निकाला। उसने मोबाइल को खोल कर उसका सिम अपनी जेब में रखलिया व मोबाइल दूर फेंक दिया। रूपये लूटने के बाद दो बदमाश बाहर निकले उन्होंने अपनी मोटर साइकिलें स्टार्ट की। उसके बाद शेष दो बदमाश रुपयों से भरे बैग लेकर पहले से स्टार्ट खड़ी बाइकों पर बैठै व असलहे लहराते हुए फरार हो गये।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।जहां पर उन्होंने कैशियर प्रदीप शर्मा व बैंक मैनेजर श्याम प्रकाश शुक्ला से घटना के सम्बंध में पूरी जानकारी ली। बैंक लूट की इतनी बड़ी बारदात की सूचना मिलने पर डी आई जी ने स्वयं आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रोशनाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने कैशियर, बैंक मैनेजर व ग्रामीणों से गहन पूछताछ की।