मालगाड़ी में सांड़ फंसने से इंजन फेल, ट्रेनें बाधित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर कर्नलगंज चौकी के पास बनी रेलवे केबिन से गुजर रही मालगाड़ी से एक सांड़ अचानक कट गया। जिससे मालगाड़ी जिला जेल के पास जाकर सांड़ इंजन में फंसने से खड़ी हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन से 4 बजकर 25 मिनट पर मालगाड़ी गुजरनी थी। मालगाड़ी गुजरने के समय पर रेलवे क्रासिंग बंद कर दी गयी। लेकिन तभी पटरी पर एक आवारा सांड़ टहलता हुआ आ गया। फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही टीएचटीआई मालगाड़ी से सांड़ अचानक टकरा गया। सांड़ टकरा जाने से सांड़ के परखच्चे उड़ गये और मालगाड़ी खड़ी हो गयी। मौके पर तमाम भीड़ एकत्रित हो गयी। कुछ देर बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया तो सांड़ के अवशेष गाड़ी के इंजन में फंस जाने से इंजन का पाइप जाम हो गया और गाड़ी जिला जेल क्रासिंग के पास खड़ी हो गयी।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी में अवशेष फंसने से आगे की तरफ नहीं चल पा रही थी मजबूरन गाड़ी को पीछे की तरफ वापस फतेहगढ़ स्टेशन लाया गया। इस घटनाक्रम में कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़ गये व कई ट्रेनें विलम्ब से भी निकल सकीं।

इस सम्बंध में स्टेशन फतेहगढ़ के एसएसएम ए के द्विवेदी ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में कुछ खराबी आने की बजह से गाड़ी को वापस फतेहगढ़ लाना पड़ा। मालगाड़ी आगे न बढ़ पाने से कोई विशेष क्षति नहीं हुई न ही कोई ट्रेन विलम्ब हुई।