बाढ़ से बेघर हुए ग्रामीणों को आवास दिलाने की लोकसमिति ने उठायी मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते वर्ष आई भीषण बाढ़ में बेघर हुए किसानों व ग्रामीणों को प्रशासन की अनदेखी से आज तक झुग्गी, झोपड़ियों में ही अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। ऐसे में लोक समिति के कार्यकर्ताओं ने उनकी परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें शीघ्र ही आवास उपलब्ध कराये जायें जिससे वह भी आम आदमी की तरह जिंदगी जी सकें। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

लोकसमिति ने मांग की कि गत वर्ष तहसील अमृतपुर में रामगंगा नदी की बाढ़ में नष्ट हुए ग्राम नहरैया के बेघर परिवारों को सर्वे कराकर आवास उपलब्ध कराये जायें। बाढ़ प्रभावित अन्य ग्रामों के परिवारों को भी सुविधायें दी जायें तथा समय से पशुओं का टीकाकरण कराया जाये। मेल गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर रुदायन रेलवे स्टेशन पर हुए शांति पूर्ण रेल आंदोलन के दौरान किये गये फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाये।

जनपद में पूर्व से प्रस्तावित विद्युत पावर प्लान्ट को वापस लाया जाये। शमशाबाद व कंपिल गंगा तट पर शीघ्र ही पुल का निर्माण कराया जाये, संकिसा के लिए रोडवेज बसों की संख्या बढ़ायी जाये। कायमगंज चीनी मिल पर बकाया किसानों का भुगतान अविलम्ब कराया जाये तथा इस चीनी मिल की पेराई क्षमता भी बढ़ाई जाये। बंद पड़े कंपिल सूत  मिल को चालू कराया जाये आदि सहित 13 सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को सौंपा।

इस दौरान छेदालाल अवस्थी, होरीलाल कश्यप, राजगौरव पाण्डेय, हरिनंदन सिंह यादव आदि मौजूद रहे।