कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर स्थित ख्वाजा अहसन अली शाह की दरगाह पर प्रति वर्ष की भांति एक दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। पहले तो ख्वाजा अहसन अली शाह के उर्स में हजारों लोगों ने शिरकत की। शाम को हुए रोजा अफ्तार में विधायक जमालुद्दीन सहित हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई।
जानकारी के अनुसार इक्कीस रमजान ख्वाजा अहसन अली शाह की विशाल की तारीख है इसलिए हर साल 21 रमजानुल मुबारक को एक दिवसीय उर्स मनाया जाता है। जिसमें सुबह कुरान ख्वानी बाद नमाज जौहर मीलाद शरीफ, बाद नमाज अशर कुल व फातहा के बाद उर्स का समापन किया गया। जिसमें हजारों अकीदतमंदों की भीड़ इकट्ठी हुई। शाम को रोजा अफ्तार का एतमाम किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की।
दरगाह पर दूर दराज से व विदेशों से चाहने वाले मुइद्दीन इकट्ठा होकर अपने लिए दुआयें मांगते हैं। शनिवार को दरगाह पर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। इलाकाई व गैरजनपद से आने वाले मुरीदों ने चादर चढ़ाकर व फातहा पढ़कर अपनी खुशहाली के लिए दुआयें मांगीं। दरगाह के सज्जादा नसीन जनाव आमिर महमूद ने मुल्क में अमन और चैन व खुशहाली के लिए दुआयें कीं। दरगाह के सरपरस्त मकसूद अहसन उर्फ मन्नू मियां सहित शारिक महमूद, जुबैर अहमद, फायक महमूद, तरीक अहमद, गुड्डू आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली।