अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला बरगदियाघाट निवासी अभिषेक यादव पुत्र संजीव उर्फ लालू यादव व भूसामंडी निवासी मोनू यादव पुत्र अहिवरन सिंह यादव के साथ अवैध बालू खनन के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनो पक्षों की तरफ से फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई।

जानकारी के मुताबिक बरगदियाघाट पर कुलदीप पुत्र सत्यप्रकाश यादव व मल्लू निवासी बरगदियाघाट अवैध रूप से बालू बेचने का काम करते हैं। जिससे भूसामंडी निवासी मोनू यादव, अहिवरन सिंह यादव अपने मकान के लिए बालू लेने जाया करता था। जिसके पैसे के लेनदेन को लेकर दोनो पक्षों में फायरिंग हो गयी। पुलिस को मौके पर एक खोखा भी मिला है।

कोतवाली पहुंचे अभिशेख यादव पुत्र संजीव यादव उर्फ लालू, शिवनाथ, भरत आदि ने बताया कि वह बरगदियाघाट पर अपने जानवर चरा रहा था तभी भूसामण्डी निवासी मोनू यादव अपने भतीजे अभिजीत यादव के साथ आये और मेरा डन्डा छीनने लगे। जिस पर आपत्ति जताने को लेकर मोनू यादव ने हम लोगों पर फायर झोंक दिया व फरार हो गये। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मोनू यादव व अभिषेक को कोतवाली ले आयी। कोतवाली में बैठे मोनू यादव ने बताया कि वह अपने मकान का निर्माण करा रहा है। जिसके लिए अक्सर कुलदीप से बालू खरीदकर लाता था। जिसके पैसे देने के लिए हम शनिवार की शाम को कुलदीप के पास पहुंचे तो पैसे कम ज्यादा करने की बात को लेकर कुलदीप विवाद करने लगा। विवाद बढ़ता देख कुलदीप का साथी मल्लू अभिषेक , शिवनाथ, भरत व लालू यादव के साथ आया और मुझे जमकर मारपीट कर घायल कर दिया व कई राउंड फायर भी किये। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक 315 बोर का खाली खोखा भी मिला है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी जा रही थी।