पालिका के खाते में पड़े 2 करोड़ 31 लाख के बजट का फांट तैयार, बैठक कल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका फर्रुखाबाद की शनिवार को नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित पहली बोर्ड बैठक के लिए जो एजेंडा जारी किया गया है उसमें पहला बिन्दु पालिका के खाते में पड़े दो करोड़ 31 लाख 84 हजार रुपये के अवशेष बजट के फांट का ही है। इसमें विद्युत व्यवस्था पर 51 लाख 78 हजार रुपये व पेयजल व्यवस्था के लिए 20 लाख रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त विद्युत व्यवस्था एवं सफाई कार्यों के लिए अतिरिक्त संविदा कर्मियों का भी प्रावधान किया गया है।

अधिशासी अधिकारी आर डी बाजपेयी की ओर से जारी बैठक के एजेंडे के अनुसार बरसात के बाद सड़कों की मरम्मत के लिए 10 मीट्रिक टन मैक्स फाल्ट (डामर या कोलतार) की खरीद के लिए 6 लाख 65 हजार रुपये का प्रावधान रखा गया है। सर्वाधिक 51 लाख 78 हजार रुपये विद्युत व्यवस्था पर खर्च किये जाने की योजना है। जिसमें 200 सोडियम लाइटें व दो हजार सीएफएल के अतिरिक्त अन्य स्पेयर पार्ट भी सम्मलित हैं। इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था के लिए अतिरिक्त 20 लाख 23 हजार रुपये का प्रावधान है। जिसमें 16 नये सबमर्सिबल पम्प खरीदने के अतिरिक्त हैन्डपम्प व पाइप लाइनों के स्पेयर पार्टस खरीदे जाने हैं। इसके अतिरिक्त 50 नग कूड़ेदान खरीदने के लिए भी 12 लाख रुपये रखे गये हैं।

अधिशासी अधिकारी की ओर से जारी एजेंडे के अनुसार 102 सफाईकर्मचारियों को 140 रुपये प्रति दिन प्रति व्यक्ति की दर से एक वर्ष के लिए संविदा पर रखे जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था हेतु 6 अतिरिक्त कर्मचारी भी 140 रुपये प्रति दिन प्रति

व्यक्ति की दर से रखे जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए पालिका पर तीन लाख रुपये से अधिक का व्यय भार प्रस्तावित है। कार्यालय में विद्युत व्यवस्था की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए 20 हजार रुपये का एक इन्वर्टर खरीदे जाने का भी प्रस्ताव है। कर्मचारी महासंघ के नसीम अहमद जाबरी की ओर से नगर पालिका के कर विभाग के कार्यालय के जीर्ण शीर्ण भवन की मरम्मत कराये जाने व कार्यालय परिसर में एक हैन्डपम्प लगाये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया है।

मद

नग

मूल्य

सोडियम लाइट  250 वाट 100 नग

858,000

सोडियम लाइट  70 वाट 200 नग

1,113,600

सीएफएल  85 वाट 500 नग

1,771,500

सीएफएल  85 वाट 1500 नग

1,125,000

हाईमास्क बल्ब  400 वाट 50 नग

384,930

इग्नाइटर 75 नग
एमएफडी कन्डेंसर 20 नग
सोडियम बल्ब  250 वाट 100 नग
चोक 75 नग
इग्नाइटर 150 नग
एमएलडी कन्डेंसर 50 नग
सोडियम होल्डर  250 वाट 50 नग
शीशा कवर 25 नग
सोडियम बल्व  70 वाट 400 नग

1,038,750

चोक 500 नग
इग्नाइटर 600 नग
कन्डेंसर 150 नग
सोडियम होल्डर  70 वाट 150 नग
सोडियम शीशा कवर 70 वाट 70 नग
तार  कांपर 23 गुणा 76 100 बंडल
मल्डी स्टेंड कापर वायर 50 बंडल
बैड स्विच 500 नग
पेन्डेंट होल्डर 500 नग
स्विच 15 एम्पियर 200 नग
टेप रोल 250 नग
हैन्डपम्प स्पेयर पार्ट

500,000

सबमर्सिबल पम्प 15 एच पी 6 नग

480,000

सबमर्सिबल पम्प 20 एच पी 5 नग

450,000

सबमर्सिबल पम्प 25 एच पी 5 नग

495,000

क्लोरीन 5 हजार लीटर

98,500

पाइप लाइन स्पेयर पार्ट

267,378

इन्वर्टर 1 नग

20,000

कूड़ेदान 50 नग

1,200,000

मैक्स फाल्ट 10 MT

49,000

665,000

10,467,658