बदमाशों ने नींवकरोरी विद्युत उपकेन्द्र से लाखों का तांबे का तार व तेल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नींवकरोरी विद्युत उपकेन्द्र पर बीती रात अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 5   एमवीए ट्रांसफार्मर से दो हजार लीटर तेल व तकरीबन 33 लाख रुपये कीमत का तांबे का तार लूट लिया।
जिले में बदमाशों व चोरों के हौसले बुलंद हैं। आये दिन हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ फरार हो जाते हैं और पुलिस खाक छानती रह जाती है। 17 दिसम्बर को बदमाशों द्वारा सिपाही को लूटने, चौकी इंचार्ज का रिवाल्वर छीनने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी ही थी कि 22 दिसम्बर को फिर दिन दहाड़े मण्डी समिति के क्लर्क सत्येन्द्र सिंह को तमंचे की नोक पर 30 हजार रुपये लूटने की घटना सामने आयी। इस घटना के मात्र तीन ही दिन बीते थे कि बदमाशों ने रात में नींवकरोरी पॉवर हाउस पर हमला बोलकर लगभग 33 लाख का माल उड़ाकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में पावर हाउस नींवकरोरी में रात में संविदा कर्मियों की ड्यूटी थी। अन्य अधिकारी अपनी ड्यूटी खत्म करके घर चले गये। मौका देखकर सशस्त्र बदमाश पॉवर हाउस के अंदर घुस आये व संविदा कर्मियों को तमंचा दिखाकर पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से पहले उन्होंने करीब दो हजार लीटर तेल निकाला, बाद में एल टी तांबे की कोर काट ले गये। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है।

शिवराज सिंह गार्ड ने बताया कि कैप्सटन बैंक पर कानपुर का ठेकेदार काम कर रहा था। कुल 6 पत्तियां खोली थीं। इनमें से 4 जमा कर दी थीं। बाद में एक पत्ती ढूडने से मिल गयी। एक पत्ती अभी भी गायब है। जिसकी लंबाई 3 फुट है।