गेहूं क्रय केन्द्र के कांटे पर डीएम का बजन कम निकलने पर केन्द्र प्रभारी निलंबित

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने शुक्रवार को कमालगंज मण्डी समिति पहुंचकर गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजीपुर केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक कांटे पर उन्होंने अपना बजन तौला। जिलाधिकारी का कांटे पर बजन कम निकलने से उन्होंने केन्द्र प्रभारी अबधेश सिंह को निलंबित कर दिया।

शुक्रवार को सबसे पहले जिलाधिकारी मण्डी स्थित रसद विभाग के गेहूं क्रय केन्द्र पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी विजय सिंह मौके पर नहीं मिले। केन्द्र पर मौजूद सहकर्मी बालकराम से जिलाधिकारी ने पूछताछ की। पूछताछ में बालकराम ने बताया कि 30 मई को लगी गेहूं गोदाम में आग की अब तक एफआईआर नहीं करायी गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए केन्द्र प्रभारी को स्पष्टीकरण देने को कहा।
इसके बाद जिलाधिकारी मण्डी समिति में ही स्थित कल्याण निगम कांटे पर पहुंचे। कांटे पर मौजूद केन्द्र प्रभारी विश्वनाथ को उन्होंने निर्देश दिये कि टीनसेड में लगे गेहूं के स्टाक को तत्काल यहां से हटवायें।
सहकारी समिति रजीपुर में यूपी एस एस के कांटे पर केन्द्र प्रभारी अबधेश सिंह से जिलाधिकारी ने पूछताछ की। केन्द्र पर जिलाधिकारी ने कांटे पर खड़े होकर अपना बजन किया। जिस पर जिलाधिकारी का कांटे पर बजन कम निकला। यह देख जिलाधिकारी आग बबूला हो गये और केन्द्र प्रभारी अबधेश सिंह को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने अब तक खरीदे गये गेहूं के बारे में पूछा तो अबधेश सिंह ने बताया कि कुल दो हजार कुंतल का टारगेट मिला था जिसमें 754 कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी किसानों के साथ केन्द्र प्रभारी ने विश्वासघात किया है।