बीएसएनएल के एजीएम को सम्पत्ति विवाद में पुत्र ने धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के लाल दरबाजा स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय में तैनात एजीएम एडीएस कुशवाह को उनके छोटे पुत्र ने कार्यालय के बाहर सम्पत्ति विवाद में जमकर लात घूसों से धुन दिया। जिससे एजीएम घायल हो गये।

जानकारी के मुताबिक एजीएम कुशवाह मैनपुरी के मदार दरबाजा के निवासी हैं। जिनके दो पुत्र हैं। बड़ा बेटा निशांत जिसका विवाह हो चुका है और निशांक एमबीए की पढ़ाई कर रहा था जो छोड़ आया। एजीएम ने बताया कि निशांक ने एमबीए में तमाम रुपया बर्बाद कर दिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की। जिस पर रुपया खर्च करना बंद कर दिया। छोटे बेटे की अय्यासी को देखते हुए एजीएम ने सम्पत्ति बड़े पुत्र निशांत के नाम कर दी। इस बात से खिसियाये छोटे पुत्र ने शुक्रवार को एजीएम को कार्यालय में ही धुन दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।