शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के माध्यमिक शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं को रखा। शिक्षकों ने समस्याओं से सम्बंधित प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि जनपद के भरखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दो माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। अध्यापक को झूठे मुकदमें में प्रबंधक द्वारा जेल भिजवा दिया गया। रायपुर विद्यालय में तैनात शिक्षक सुल्तान मोहम्मद का अनिमित ढंग से चयन वेतनमान काट लिया गया। म्यूनिसपिल इण्टर कालेज के शिक्षक सत्यप्रकाश पाण्डेय की वरिष्ठता सूची अनियमित ढंग से परिवर्तित कर कनिष्टतम पर कर दिया गया। प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम में ग्रेड पे में संशोधन के फलस्वरूप देय अवशेष का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जनपद के कम्प्यूटर शिक्षकों का मानदेय विगत 10 माह से नहीं दिया गया है और वे सब भुखमरी की कगार पर हैं। उनका अविलम्ब भुगतान कराया जाये। इस सम्बंध में शिक्षकों ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भी पत्र भेजा है।

धरना प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अनिल सिंह राठोर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अबधेश सिंह गौर, जिला महामंत्री डा0 जगवीर सिंह यादव, सत्यप्रकाश पाण्डेय, रघुवीर सिंह यादव, महिपाल सिंह, यादवेन्द्र सिंह परिहार, रवीन्द्रनाथ दिवाकर, बीरपाल सिंह यादव, देवेन्द्र यादव, यादवेन्द्र परिहार, बीरपाल सिंह यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।