गंगा खतरे के निशान के करीब, ग्रामीणों का पलायन तेज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी है। जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पलायन तेज कर दिया है। शमशाबाद, कमालगंज, कायमगंज, राजेपुर इत्यादि क्षेत्र के तटवर्ती ग्रामीणों को अब दिन रात गंगा की बाढ़ का डर सता रहा है।

नरौरा बांध से बुधवार को 1.59044 क्यूसेक पानी छोड़ने से गंगा के जल स्तर में उछाल आ गया है। आज दर्ज किये गये जल स्तर के अनुसार गंगा 136.45 व रामगंगा 135.70 मीटर पर पहुंच गयी है। गंगा का जल स्तर बढ़ने से शमशाबाद, कमालगंज, कायमगंज, राजेपुर आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों ने अपने बचाव के लिए पलायन तेज कर दिया है।

गंगा की बाढ़ से राजेपुर क्षेत्र के कई ग्रामों को जाने वाली सड़कें टूटने लगीं हैं। सड़कों पर पानी भरने से ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक शमशाबाद व कमालगंज क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीण पलायन कर चुके हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से बाढ़ चौकियों पर कर्मचारी तैनात करके लगातार निगरानी की जा रही है। आने वाले समय में यदि बरसात हो गयी तो गंगा की बाढ़ विकराल रूप धारण कर लेगी। जिससे दर्जनों गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ सकता है।