खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्य जनपदों से स्थानांतरण पर आये खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती के साथ ही जिलाधिकारी ने नये सिरे से तैनाती आदेश जारी कर दिये हैं।

जनपद सीतापुर से स्थानांतरण पर आये लालाराम गुप्ता को विकासखण्ड कमालगंज, शाहजहांपुर से आये रामनरायन मिश्रा को मोहम्मदाबाद, शाहजहांपुर से ही स्थानांतरण पर आये दूसरे बीडीओ ग्रीशचन्द्र मिश्रा को विकासखण्ड शमशाबाद में तैनात किया गया है। शमशाबाद में कार्यरत रामजुगुन भारती को ब्लाक नबावगंज भेजा गया है। बांदा से स्थानांतरण पर आये हरिश्चन्द्र राही को ब्लाक कायमगंज में तैनात किया गया है। यहां पर बदायूं से स्थानांतरण पर आये ज्वाइंट बीडीओ सुधीर कुमार सक्सेना को भी कायमगंज में उनके साथ सम्बद्ध किया गया है। कायमगंज में तैनात बीडीओ हरिश्चन्द्र सिंह को उनके रायबरेली के लिए हुए स्थानांतरण के क्रम में कार्यमुक्त कर दिया गया है।