कैबिनेट मंत्री के आगमन से पूर्व खतरनाक अपराधी हों जेल में: एसपी

Uncategorized

FARRUKHABAD : कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के आने से पूर्व प्रशासनिक अमला पुनः एक बार एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग भी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता। क्योंकि बीते कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर अधिकारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। वहीं कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के आने पर कोई कोर कसर न रह जाये इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में एक समीक्षा बैठक बुलायी। जिसमें थानेदारों को निर्देश दिये गये कि वह मंत्री के आने से पूर्व शातिर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचायें।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंत्री शिवपाल सिंह के आने पर फोर्स पूर्ण रूप से अलर्ट रहेगा। कोई भी ढिलाई की शिकायत अगर प्राप्त हुई तो सम्बंधित कर्मचारी पर विभागीय स्तर से कार्यवाही की जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह कार्यक्रम के बाद अधिकारियों से समीक्षा बैठक करेंगे। इसलिए अपने विभाग में जो भी विवेचनायें अधूरी पड़ी हैं उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाये और वहीं खतरनाक अपराधियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, फतेहगढ़ कोतवाल जगदीश तिवारी, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी व एसएसआई मौजूद रहे।