कैमिकल फैक्ट्री बंद कराने की ग्रामीणों ने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेबर रोड स्थित बघार नाले के पास मदन माधौ फर्जिलाइजर एण्ड केमिकल फैक्ट्री से निकल रही जहरीली गैस से फसलों व लोगों की आंखों पर गलत प्रभाव पड़ने से लोगों ने बीते दिन तो कैमिकल फैक्ट्री बंद करा दी थी। बुधवार को फैक्ट्री को बंद करवाने के सम्बंध में शिकायत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ग्राम नगला कलार के मौजा भाऊपुर खुर्द के ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार से भेंट कर कहा कि बेबर रोड स्थित मदन माधौ फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित गैस से लगभग 500 बीघा ग्रामीण क्षेत्र की फसलों को लगातार कई वर्षों से भारी नुकसान हो रहा है। जिससे किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है।

ग्रामीणों ने कहा कि इस सम्बंध में शासन प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद बीते कुछ वर्ष तो फैक्ट्री बंद रही लेकिन पिछले वर्ष से ही फैक्ट्री पहुंच की बजह से पुनः चालू कर दी गयी। जिस कारण उसमें निकलने वाली जहरीली गैसों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सांस लेने व नेत्र सम्बंधी विकार उत्पन्न होने के साथ-साथ फैक्ट्री के आस पास की 500 बीघा जमीन भी प्रभावित हो रही है। फैक्ट्री के आस पास चरने वाले जानवरों को केमिकल के प्रभाव से दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है।

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने ग्रामीणों को फैक्ट्री की जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान वैद्य वीरेन्द्र कुमार आर्य, आशीष राजपूत, अमर सिंह, आशाराम, लाल सिंह, हरीबाबू, विश्राम सिंह, सुरजीत, धीरज, सत्यपाल सिंह, रिंकू कुमार, शीतलादेवी, रामबेटी, जवाहरलाल, संजय कुमार वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, हरीशबाबू आदि मौजूद रहे।