सीएम अखिलेश यादव ने और मंत्रियों की लगाई ‘ड्यूटी’

Uncategorized

लखनऊ में पिछले दिनों हुई बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा मंत्रियों और विधायकों के पेंच कसे जाने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने हर बुधवार को खुद लखनऊ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की घोषणा करते हुए वरिष्ठ मंत्रियों की भी ड्यूटी लगा दी है।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि हर सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और सपा प्रदेश सचिव राम आसरे विश्वकर्मा पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। इसके अलावा पंचायती राज्यमंत्री बलराम यादव और राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा हर मंगलवार को, पशुधन मंत्री पारसनाथ यादव और राज्यमंत्री शाहिद मंजूर प्रत्येक गुरुवार को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। लोक निर्माण तथा सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव हर शुक्रवार को सपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने पिछले दिनों मंत्रियों तथा सपा विधायकों की बैठक में ज्यादातर मंत्रियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए आचरण सुधारने की हिदायत दी थी। सीएम अखिलेश यादव ने भी सपा मुखिया की नाराजगी को स्वीकार करते हुए सुधार करने की बात कही थी।