JNI की खबर का असर- तहसील में धुना गया दलाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील सदर में विभन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में जनता को पसीना छूट रहा है| आम जनता अगर कर्मचारियो की जेब गरम नहीं करती है तो उसका प्रमाण पत्र बनना बहुत कठिन है, वहीँ दलाल के मार्फ़त ये काम चुटकियों में हो रहा है| इस खेल में तहसील के कर्मियों की मिलीभगत है| इस पर शिकंजा कसने के बाबजूद दलाल सक्रिय बने रहे| जे एन आई ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा कुछ तस्वीरे भी छापी थी|

आइये पहचानें कौन कौन कर रहा है प्रमाणपत्र बनवाने में जेब मजबूत

बुधवार को युवा अपने आय ,जात निवास प्रमाण पत्र बनबाने पहुचे तो उन्हें प्रमाण पत्रों पर दस्खत कराने में पापड़ बेलने पड़ रहे थे वहीँ दलाल फटाफट चुटकियों में दस्खत करवा कर ला रहा था| इसी बीच युवाओ में गुस्सा फूट गया और उन्होंने कर्मचारियो अधिकारिओ को आड़े हाथो लेने की बजाय एक दलाल को पकड़ जमकर धुन डाला| ठीक ठाक धुनाई के बीच खुद को छुड़ाकर दलाल भागने में कामयाब हो गया|