रक्षाबंधन पर राशियों के अनुसार दें बहन को उपहार

Uncategorized

इस रक्षाबंधन पर आपने अपनी बहन के लिये तोहफा पहले से सोच लिया होगा, लेकिन यदि आप उनकी राशि के अनुसार उन्‍हें गिफ्ट देंगे तो उनके जीवन में ढेर सारी ख‍ुशियां आयेंगी। नीचे आप अपनी बहन की राशि के हिसाब से उपहार चुन सकते हैं-

मेष- इस राशि वाले लोग लाल रंग का मोबाइल, डेटाकार्ड या एक गुलाब का फूल अपनी बहन को उपहार स्वरूप में देने से एक-दूसरे के प्रति गहरा लगाव बना रहेगा।

वृष- इस राशि वाले लोग अपनी बहन को नीली प्रिंटेड सीनरी, मेकअप बॉक्स स्फटिक की माला आदि उपहार में दे सकते है।

मिथुन- हरे व धानी रंग की चूडि़यां, गले के आभूषण जैसे-नाक, कान, गले की चैन, आदि के उपहार अपनी बहना को भेंट कर सकते है।

कर्क- सफेद व क्रीम रंग की साड़ी, टाउजर, परफयूम एंव मोती का माला अपनी बहन को गिप्ट कर सकते है।

सिंह- पीले व नारंगी कपड़े एंव हाथ घड़ी, किताब, डायरी आदि वस्तुयें आप-अपनी बहन को उपहार में दे सकते है।

कन्या- हरी व चमकीली सीनरी, टैडी बियर, संगीत का सामान आदि वस्तुयें अपनी बहन को गिप्ट कर सकते है।

तुला- नीली व सफेद रंग की साड़ी, जींस, टाउजर, टॉप, हिल स्टेशन का टिकट आदि गिप्ट में देना शुभ रहता है।

वृश्चिक- गुलाबी रंग का हेयर पिन, तांबे का गिलास, जग, टैबलट, रैन सूट, कंगन आदि आप-अपनी बहना को उपहार में दे सकते है।

धनु- पीले व केसरिया रंग के कपड़े एंव कम्प्यूटर टेबल, कंघा, सुनहला स्टोन, आदि वस्तुयें आप-अपनी बहन को गिप्ट दे सकते है।

मकर- काले रंग का पर्स, बैग, अटैची, नाइट ड्रेस, हनुमान जी की फोटो, लाजवर्त स्टोन आदि वस्तुयें आप-अपनी बहन को उपहार में दें।

कुम्भ- नीले रंग की गहरे पानी वाली सीनरी, दीवाल घड़ी, वाहन, कृष्ण जी की मूर्ति आदि वस्तुयें आप-अपनी बहन को गिप्ट में दे सकते है।

मीन- क्रीम व मटमैले रंग का तौलिया, हाथ की अॅगूठी, पैरों के अभूषण जैसे- पायल, बिछुआ आदि वस्तुयें आप-अपनी बहन को उपहार में दे सकते है।