पुलिस लाइन लूटकांड में दरोगा का पुत्र जेल गया

Uncategorized

फर्रुखाबाद : 31 दिसम्बर की रात पुलिस लाइन में सिपाही के घर लूट में वांछित लखनऊ में तैनात दरोगा के पुत्र गौरव प्रताप सिंह को एसओजी ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। गौरव प्रताप सिंह बीएससी का छात्र है। गौरव के अनुसार उसने कर्ज उतारने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था . मंगलवार को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने गौरव को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लखनऊ पुलिस लाइन निवासी ट्रैफिक के दरोगा राजवीर सिंह का पुत्र गौरव प्रताप सिंह जनपद कन्नौज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पूछतांछ में गौरव ने पुलिस को बताया कि लूट की योजना उसने अपने दोस्त सचिन का कर्ज उतारने के लिए की थी। जनपद कन्नौज में तैनात सिपाही अजब सिंह के पुत्र सचिन पर फतेहगढ़ के कई लोगों के रुपये थे। गौरव के मुताबिक उसने सिपाही रमाशंकर यादव के घर लूट की योजना इसलिए बनाई थी, क्योंकि जब वह यहां पुलिस लाइन में रहता था। तब उसके पिता दरोगा राजवीर सिंह का रमाशंकर की कालोनी में में एक महिला आरक्षी के पास काफी आना जाना था। इसलिए उसे पता था कि सिपाही रमाशंकर निसंतान है। घर में अक्सर उनकी पत्नी पिंकी ही अकेली रहती है। योजना के मुताबिक वह व सचिन 31 दिसंबर की शाम सिपाही रमाशंकर के घर लूट करने पहुंचे थे। लेकिन ठीक उसी समय रमाशंकर घर जाते नजर आ गये थे। इसलिए घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका। गौरव प्रताप को मंगलवार को कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।