फर्रुखाबाद-मैलानी रेलवे लाइन का सर्वे शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद-मैलानी रेलवे लाइन बिछाने की दशकों पुरानी मांग पूरी होती नजर आने लगी है। आंदोलनकारियों को नव वर्ष तोहफे के रूप में केंद्र सरकार की पहल पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

सर्वे शुरू होने से जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई है। फर्रुखाबाद से शुरू हुए सर्वे में जुटी टीम जलालाबाद क्षेत्र में नाप जोख कर रही है। कांट के बाद बंथरा के समीप बरेली लखनऊ जाने वाले रेलवे ट्रैक से जोड़ दिया जाएगा,जिसे पुवायां होकर मैलानी तक ले जाया जाएगा। सर्वे पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की ओर से लखनऊ की निजी कंपनी टाटा टेक्नोसिस इंजीनियरिंग को सौंपा गया है। इंजीनियरों के मुताबिक फर्रुखाबाद से शुरू किए गए सर्वे की रिपोर्ट मार्च 2013 में रेलवे को सौंप दी जायेगी।

सर्वे टीम के चीफ इंजीनियर रामबाबू ने बताया कि टीम करीब 150 किमी लंबी रेलवे लाइन की लागत समेत रिपोर्ट पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को देगी। सर्वे के दौरान आठ स्थानों पर रेलवे स्टेशन को चिन्हित कर लिया गया है। जलालाबाद रेलवे स्टेशन ग्राम सिकंदरपुर में बनाया जाएगा। सर्वे टीम में रविंद्र सिंह, एसके निगम, आलोक शुक्ल के अलावा अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।