प्रधान ने मिड डे मील खा रहे छात्र को पीटा, शिकायत करने पहुंचे मां बाप को भी धुना

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड नबावगंज क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर के प्रधान सत्येन्द्र सिंह पाल ने प्राइमरी छात्र को मिड डे मील खाते वक्त धुन दिया। इस बात की शिकायत करने पहुंचे छात्र के मां बाप को भी प्रधान व उसके पुत्र ने समर्थकों के साथ मिलकर जमकर पिटायी की व उसका सामान तोड़ फोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने प्रधान व उसके पुत्र सहित एक समर्थक को भी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सादिकपुर के धीरेन्द्र जाटव का 10 वर्षीय पुत्र हरिश्चन्द्र कक्षा पांच में प्राइमरी पाठशाला सादिकपुर में पढ़ता है। जो शनिवार को दोपहर एमडीएम का भोजन कर रहा था। उसी समय प्रधान सत्येन्द्र सिंह पाल स्कूल के सामने से गुजर रहा था। बच्चे ने प्रधान को देखकर कहा कि देखो प्रधान जी जा रहे हैं। प्रधान ने सोचा कि वह कमेंट कर रहा है। इसी बात को लेकर छात्र हरिश्चन्द्र को जमकर धुना। जिससे वहां के सभी बच्चे सहम गये। वहां की गुन्डई देखकर अध्यापक भी कुछ नहीं बोल सके।

उसके बाद हरिश्चन्द्र का पिता धीरेन्द्र जाटव व उसकी मां रानी देवी शिकायत करने प्रधान के दरबाजे पहुंचे तो उन्हें जमकर गाली गलौज किया व अपने समर्थकों दलबीर सिंह व प्रधान के पुत्र रिसाल सिंह के साथ मिलकर जमकर पीटा इसके बाद धीरेन्द्र जाटव के घर में घुसकर उसकी पत्नी व उससे मारपीट की व घर में रखा सामान भी तोड़ फोड़ दिया।

पीड़ित जब इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आया तो दो दिन से उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी। धीरेन्द्र जाटव की पत्नी के काफी मिन्नतें करने पर पुलिस ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर सादिकपुर के प्रधान सत्येन्द्र सिंह व उसका बेटा रिसाल सिंह एवं किसान यूनियन के नेता दलबीर सिंह को हिरासत में ले लिया।
हलका इंचार्ज कन्हैयालाल सचान ने बताया कि प्रधान को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।