फिर चला अन्ना का जादू- जंतर मंतर हाउस फुल

Uncategorized

नई दिल्ली| दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी टीम अन्ना के अनशन का रविवार को पांचवां दिन है और आज से समाजसेवी अन्ना हजारे भी अपनी टीम के साथ अनशन में शामिल हो गए हैं| अन्ना के अनशन पर बैठते ही उनके समर्थन में भारी भीड़ भी जुटना शुरू हो गई है| पिछले चार दिनों से टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया व गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं| मजबूत लोकपाल व कैबिनेट के 14 भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर अन्ना ने सरकार को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था| उन्होंने कहा था यदि सरकार चार दिन के भीतर उनकी मांगों को नहीं मानती और मजबूत लोकपाल बिल नहीं लाती है तो वह खुद अनशन पर बैठेंगे| अन्ना ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वह अनशन जारी रखेंगे|

अन्ना हजारे के अनशन पर बैठते ही जंतर-मंतर पर उनके समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है| अनुमान के मुताबिक अभी तक पांच हजार से ज्यादा समर्थक जंतर-मंतर पर जुटे हैं, इनमें महिलाओं और युवाओं की भी काफी संख्या है| अन्ना के साथ उनके समर्थकों ने ‘भारत माता की जय’, ‘बंदे मातरम’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए| अन्ना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे सहयोगियों ने स्वास्थ्य कारणों से मुझे अनशन पर न बैठने की सलाह दी लेकिन जब 400 से अधिक लोग अनशन पर बैठे हो, तब मैं इन्हें नजरंदाज नहीं कर सकता और खुद को अनशन से दूर नहीं रख सकता|”

अन्ना के अनशन शुरू करने के बाद डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया और उनका ब्लड सैंपल लिया| उनके ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और वजन की भी जाँच की गई| अन्ना के साथ अनशन पर बैठे उनके सहयोगियों ने भी मेडिकल चेकअप कराया| अन्ना की उम्र और उनकी तबीयत को देखते हुए खुद टीम अन्ना नहीं चाहती कि वह अनशन पर बैठें|

भले ही अन्ना के अनशन पर बैठते ही भीड़ जुटना शुरू हो गई हो लेकिन इस बार के अनशन को मिल रहे जनसमर्थन को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं| वहीँ अगर पिछले चार दिनों के अनशन पर नज़र डाले तो टीम अन्ना को उतना जनसमर्थन नहीं मिल रहा था जितना उन्हें पिछले आन्दोलनों में मिला था| ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ अन्ना की वजह से भीड़ जुट रही है? इसका क्या मतलब निकला जाये कि क्या लोगों को टीम अन्ना पर कोई भरोसा नहीं है? या फिर आज रविवार यानि छुट्टी का दिन है इसलिए अन्ना के अनशन स्थल पर इतनी भीड़ जुट रही है? लेकिन इन सब में जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये कि क्या अन्ना को आगे भी जनसमर्थन मिलेगा?