संयुक्त शिक्षा निदेशक का स्कूलों में छापा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर माया निरंजन ने जनपद के लगभग आधा दर्जन स्कूलों में छापा मारकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमालगंज के कतरौली पट्टी व खुदागंज के विद्यालय बंद मिले। जिससे जेडी ने नाराजगी जतायी।

शुक्रवार को जेडी के निरीक्षण किये जाने की सूचना मिलते ही अध्यापकों में हड़कंप मच गया। जेड़ी ने सबसे पहले कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कतरौली पट्टी के विद्यालय व खुदागंज जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया जो बंद मिला। इसके बाद जेडी माया निरंजन खुदागंज के प्राइमरी विद्यालय पहुंचीं जहां पर पुस्तकों के वितरण आदि के विषय में पूछा तो पुस्तकों का वितरण हो चुका है। फतेहगढ़ स्थित जीजीआईसी व जीआईसी में निरीक्षण के दौरान पाया कि मात्र 85 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ही पुस्तकों का वितरण किया जा सका है। जिस पर जेडी ने कहा कि पुस्तकों का वितरण तत्कला 100 प्रतिशत किया जाये। जिससे शिक्षण कार्य में गुणवत्ता आ सके।