‘पहले सुनो, फिर चुनो’ नारे के साथ मोदी की रैली का आगाज

Uncategorized

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ‘पहले सुनो, फिर चुनो’ के नारे के साथ विजय शंखनाद रैली का आगाज आज कानपुर से करेंगे। कानपुर शहर और रैली स्थल पर लगे बैनर और पोस्टर अपने आप में मोदी के कानपुर आगमन की तस्दीक कर रहे हैं। कानपुर में जगह-जगह लगे बैनरों और होर्डिंग्स में मोदी ही छाए हुए हैं। पोस्टरों में लोगों से अपील की गई है कि पहले मोदी को सुनने के लिए रैली स्थल पहुंचे और उसके बाद यह फैसला करें कि मोदी को वोट देना है या नहीं।
Modi-in-kanpur
मोदी के आगमन को देखते हुए बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई नए-नए नारों से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। ‘पहले सुनो, फिर चुनो’ के अलावा युवाओं को आकर्षित करने के लिए ‘नई सोच, नई उम्मीद’ का उल्लेख भी पोस्टरों में किया गया है। मोदी के लिए बनाए गए मंच के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं है। मंच पर मोदी के गुणगान वाले कैसेट लगातार बजाए जा रहे हैं, जिससे किसी उत्सव सरीखा माहौल बना हुआ है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस बीच मोदी के लिए मंच की सुरक्षा की कमान पूरी तरह से मोदी के करीबी अधिकारियों के हाथों में है। मंच के अलावा रैली स्थल की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हाथों में हैं। हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रैली की तैयारियों को लेकर बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं ने शुक्रवार को यहां डेरा डाल दिया था। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी देर शाम कानपुर पहुंच गए। वह भी मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।

इंदिरा नगर स्थित बुद्धापार्क के सामने स्थित मैदान में दोपहर एक बजे से बीजेपी की विजय शंखनाद रैली की शुरुआत होगी। अपराह्न् तीन बजे मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वह 50 मिनट का भाषण देकर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की नींव रखेंगे। बीजेपी इस रैली को प्रदेश में होने वाली अन्य रैलियों का मुखौटा मान रही है। यही वजह है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के बीजेपी नेता भी रैली की तैयारियों को चाक चौबंद करने में लगे रहे।

रैली संयोजक स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया, रैली व्यवस्था प्रभारी रमापति राम त्रिपाठी कई दिनों तक शहर में डेरा डाले रहे। कल्याण सिंह और अमित शाह ने भी शुक्रवार देर शाम मैदान पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। बीजेपी नेताओं के मुताबिक रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए किसी तरह का कोई टिकट नहीं लगेगा। मंच और मैदान पूरी तरह से तैयार है, भीड़ बढ़ने की स्थिति को देखते हुए पास के एक मैदान में एलसीडी टीवी लगाकर प्रसारण की व्यवस्था की गई है।