कांग्रेस जिला कार्यालय के निर्माण की मांग को कार्यकर्ता जायेंगे दिल्ली

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में कांग्रेस कार्यालय की जीर्णशीर्ण हालत को सुधारने के लिए अब कार्यकर्ताओं ने सांसद सलमान खुर्शीद की आस छोड़कर राहुलगांधी से मिलने की ठान ली है। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री मोहित गुप्ता अपने साथियों के साथ दिल्ली के लिए शनिवार को कालिंदी एक्सप्रेस से रवाना होंगे।Mohit-Gupta

मोहित गुप्ता द्वारा कहा गया है कि जनपद में कांग्रेस के जिला कार्यालय हेतु फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के पास भवन था जो काफी पुराना था इसलिए जीर्णशीर्ण अवस्था में खंडहर हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में कोई भी ऐसी जगह नहीं है जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी बैठक करके अथवा पार्टी प्रचार प्रसार हेतु एकत्र हो सके।

मोहित गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि फर्रुखाबाद कांग्रेस संगठन इस कार्यालय के निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहा है। मोहित गुप्ता ने राहुल गांधी को दिये जाने वाले पत्र में मांग की है कि लोकसभा चुनाव से पहले कार्यालय का निर्माण करा दिया जाये तो प्रचार प्रसार में काफी सहुलियत होगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित हो कि जनपद में कांग्रेस कार्यालय की हालत वर्षों से जर्जर पड़ी है। चुनाव आने के समय ही कांग्रेस के शीर्श नेताओं को इस कार्यालय की याद आती है, चुनाव ख्त्म होने के बाद कार्यालय को उसी जीर्णशीर्ण अवस्था में छोड़ दिया जाता है। जो भी हो जनपद में कांग्रेस कार्यालय का पुराना भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।