विद्युत व्यवस्था से परेशान नमाजियों ने मौन जुलूस निकाल किया थाने का घेराव

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र में रमजान के महीने में नमाजियों को बिजली पानी की भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को नमाजियों के सब्र का बांध टूट गया। जिससे सैकड़ों नमाजियों ने जुमे की नमाज के बाद नगर में मौन जुलूस निकालकर थाने का घेराव किया। नमाजियों ने मांग की कि उन्हें शाम को 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक व रात्रि 3 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई की जानी चाहिए। जिससे शाम को पढ़ी जाने वाली तरावी में आसानी हो जाये।

जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के मौलानाओं व सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने मौन जुलूस मुख्य मार्ग पर निकाला। मौन जुलूस के बाद कमालगंज स्थित थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष सुनील तिवारी को ज्ञापन दिया और कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि विद्युत व्यवस्था न सुधरी तो जन आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान नमाजियों ने कहा कि पिछले वर्ष रमजान के महीने में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक विद्युत सप्लाई की जाती थी। समाजवादी पार्टी की सरकार जो अपने को मुस्लिम समाज की हितैषी बताती है उसमें रमजान के महीने में रोजेदारों को जूझना पड़ रहा है। कायमगंज में सपा विधायक का पुतला जलाने के बाद विद्युत व्यवस्था लाइन पर आ गयी। हमारे धर्म में पुतला जलाना हराम है। इसलिए पुतला नहीं जला सकते। अगर जरूरत पड़ी तो पुतले को दफनाया जायेगा।

जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा से फोन पर वार्ता की। एसडीएम सदर ने कहा कि जिलाधिकारी से इस सम्बंध में बात की जायेगी व जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जायेगा।

इस दौरान रोजेदारों ने मांग की कि उन्हें शाम को 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक व रात्रि 3 बजे से सुबह 8 बजे तक निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई की जानी चाहिए। जिससे शाम को पढ़ी जाने वाली तरावी में आसानी हो जायेगी व सुबह सहरी के समय भी पानी व विद्युत की व्यवस्था हो जायेगी।

जुलूस में नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मुवीन, जामा मस्जिद कमालगंज के पेश इमाम मौलाना अब्दुल अजीज, मौलाना खालिद हुसैन, मौलाना सलीम, मौलाना शदरुल हक, पेश इमाम नगला दाउद, मौलाना अब्दुल शफीक, नेता जियाउद्दीन, अहसन, अकरम शेख, इस्लाम, मुजफ्फर, नसीम, याकूब, सलीम ताले वाले आदि लोग शामिल रहे।