बद्री विशाल में बीए का छात्र नहीं बता सका हिन्दी के पांच कवियों के नाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही पुलिस ने डिग्री कालेजों में सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कालेजों में पुलिस की निगरानी बढ़ती जा रही है। छात्रों के आपस में होने वाले विवाद को रोकने के लिए पुलिस डिग्री कालेजों में सघन तलाशी अभियान चला रही है। जिसके चलते क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह शहर क्षेत्र के बद्री विशाल कालेज पहुंचे और उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बीए के एक छात्र से सीओ ने हिन्दी के पांच कवियों के नाम बताने को कहा तो पहले नाम में ही छात्र गच्चा खा गया। जिस पर पुलिस ने उसे बैठा लिया।

क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह, शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ बद्री विशाल डिग्री कालेज रुटीन चेकिंग के लिए पहुंचे और छात्रों की तलाशी शुरू की। कई छात्रों की तलाशी लेने के बाद सीओ सिटी की नजर बद्री विशाल कालेज के अंदर पटिया पर बैठे कुछ छात्रों पर गयी। जिनसे उन्होंने पूछताछ शुरू की। कुछ छात्र तो पंजीकरण कराने के लिए बैठे थे तो कुछ अपने सगे सम्बंधियों के साथ आये थे। क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह व कोतवाल विजय बहादुर ने जमकर छात्रों की तलाशी लेनी शुरू की। जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान पटिया पर बैठे छात्रों से जब सीओ सिटी ने पूछताछ की तो एक छात्र बोला कि वह इसी कालेज में बीए का छात्र है। मुख्यतः उसके पास हिन्दी विषय है।

हालांकि उसके पास कोई झोला या किताब न देखकर सीओ सिटी ने उसकी शिक्षा की ही जांच कर डाली। सीओ सिटी ने छात्र से कहा कि यदि हिन्दी विषय है तो हिन्दी के पांच कवियों के नाम बताओ। जिस पर छात्र हड़बड़ा गया और उसने पहले कवि का नाम जैसे ही बताया तो मानो प्राचार्य डा0 एन पी सिंह के पैरों तले की जमीन खिसक गयी और कालेज में हो रही सघन पढ़ाई की पोल खुल गयी। छात्र बोला हिन्दी के पहले कवि का नाम सुनिये। हिन्दी के कवि थे प्रेमसागर,……..। यह सुनकर सीओ सिटी आश्चर्य में पड़ गये कि आखिर बीए में पढ़ रहा छात्र जब हिन्दी के पांच कवियों के नाम नहीं बता सकता तो इस कालेज में कैसी पढ़ाई हो रही है। सीओ ने तत्काल एक सिपाही से कहा कि इस छात्र को फिलहाल बैठा लो। अन्य छात्रों से इसका वायोडाटा पूछने के बाद छोड़ देना।

सघन तलाशी के बाद सीओ सिटी ने छात्रों को हिदायत दी कि अगर किसी तरह की हरकत हुई तो पुलिस को मजबूरन कार्यवाही करनी पड़ेगी। सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान किसी तरह की कोई आपत्तिजनक चीज छात्रों के पास से बरामद नहीं हुई है। तलाशी अभियान रुटीन चेकिंग के अन्तर्गत किया गया।