ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने दुकान पर खड़ी महिला की चेन लूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट चौकी के अन्तर्गत ग्राम मसेनी निवासी शिवप्रताप सिंह की पत्नी किशोरीदेवी की चेन उसके दुकान के दरबाजे से लूटकर लुटेरे फरार हो गये और लोग तमाशा देखते रह गये।

किशोरीदेवी ने बताया कि उसका मसेनी चौराहे से आर्मी रोड जाने वाली सड़क पर मकान है। जिसमें उसका पुत्र अमित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोले हुए है। दोपहर तकरीबन दो बजे उसका पुत्र अमित दुकान से कहीं चला गया। देखभाल करने के लिए किशोरीदेवी दुकान के पास खड़ी थीं। तभी अचानक उनकी दुकान पर एक लुटेरा ग्राहक बनकर आया और मोबाइल का चार्जर दिखाने की बात कही। जिस पर किशोरीदेवी ने उसे विभिन्न तरीके के कई चार्जर दिखाये। लेकिन कोई भी चार्जर उसे पसंद नहीं आया। चार्जर देखने के बहाने लुटेरे की नजर किशोरीदेवी की गर्दन में लटक रही चेन पर थी। लुटेरे ने चार्जर लेने से मना कर दिया तो किशोरीदेवी चार्जर उठाकर जैसे ही दुकान की तरफ चार्जर रखने के लिए बढ़ी तभी अचानक लुटेरे ने किशोरीदेवी की गर्दन में लटक रही चेन तोड़ ली और भाग खड़ा हुआ। पहले से ही उसका दूसरा साथी बाइक पर तैयार खड़ा था। लुटेरा साथी की बाइक पर बैठकर मसेनी चौराहे की तरफ फरार हो गया। किशोरीदेवी ने कुछ दूर उसका पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। किशोरीदेवी ने चेन लूटने की सूचना घटियाघाट चौकी पुलिस को दी।

घटियाघाट चौकी इंचार्ज त्रिभुवन सिंह ने बताया कि उन्हें घटना के सम्बंध में कोई सूचना नहीं है और न ही हमारे क्षेत्र में ऐसी घटना हुई है।