आपसी विवाद को लेकर कर्मचारी ने महिला फार्मासिष्ट को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र फतेहगढ़ में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात किरन शुक्ला निवासी पुराना जिला चिकित्सालय को उसी अस्पताल में डेन्टल हाइजनिष्ट के पद पर तैनात अमरीश कटियार ने मामूली विवाद में जमकर धुनाई कर दी। महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।

फार्मासिस्ट किरन शुक्ला ने बताया कि वह पिछले पांच साल से सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है। दो माह पूर्व ही फतेहगढ़ के ग्राम धन्सुआ निवासी अमरीश कटियार की तैनाती डेन्टल हाईजेनिस्ट के पद पर हुई है। मंगलवार को मैं अपने चेम्बर में बैठी थी तभी अस्पताल में तैनात चतुर्थश्रेणी कर्मचारी सुधीर स्टाक में से पट्टी निकालकर अपने घर ले जाने लगा। जिसको मैने रोक दिया और कहा कि मेरी बगैर इजाजत के तुम यह पट्टी लेकर नहीं जा सकते। तभी डेन्टल हाइजनिस्ट अमरीश कटियार भी आ गया और उसने सुधीर की तरफ से बोलते हुए कहा कि उसे पट्टी ले जाने दो। इस बात को लेकर मामला तूल पकड़ गया। गुस्साये कर्मचारी अमरीश कटियार ने महिला फार्मासिस्ट किरन शुक्ला को जमकर पीट दिया व फरार हो गया। मामले की सूचना होते ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अखिलेश अग्निहोत्री व मंत्री शेषनरायन सचान की अगुआई में तकरीबन एक दर्जन कर्मचारी कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचे और कोतवाली प्रभारी रूमसिंह यादव को तहरीर दी। फार्मासिस्ट किरन शुक्ला ने बताया कि अमरीश कटियार ने मारपीट क दौरान सोने की चेन, कुन्डल व नाक का फूल भी छीन लिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फार्मासिस्ट किरन शुक्ला द्वारा बतायी गयी मारपीट के दौरान चेन इत्यादि छीने जाने की बात असत्य सी लग रही है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी।