पेप्सी पिलाकर जहरखुरानी ने युवक के नगदी व मोबाइल उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इसे महज इत्तफाक कहेंगे या सोची समझी साजिश कि जितना भी जहर खुरानी का मामला सामने आ रहा है वह सब आनंद बिहार दिल्ली से फर्रुखाबाद की तरफ आने वाली रोडवेज बसों में ही क्यों होता है। 60 प्रतिशत मामलों में दिल्ली से बैठने के बाद रोडवेज बस में यात्री जहरखुरानी का शिकार बनते हैं और जब आंख खुलती है तो उनका सुस्त शरीर लोहिया अस्पताल के किसी बैड पर पड़ा होता है। ऐसी ही एक घटना की पुनरावृत्ति जहरखुरानियों ने फिर दोहराई। आनंद बिहार से बैठने के बाद युवक को रास्ते में पेप्सी के जरिये नशीला पदार्थ पिला देने के बाद रुपये व अन्य सामान लूट लिया गया।

बेहोशी की हालत में युवक ने बताया कि उसका नाम दिलीप पुत्र छोटेलाल है और वह मुड़ौर कायमगंज का निवासी है। बीते दिन वह दिल्ली के आनंदबिहार स्टेशन से रोडवेज बस पर बैठा। तभी एक अज्ञात व्यक्ति और आकर बैठ गया। गाड़ी कुछ ही दूर चली थी कि दिलीप के साथ उस व्यक्ति की दोस्ती हो गयी। कुछ दूर चलने के बाद जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने दिलीप को ठंडा पिलवाया। ठंडा पीते ही दिलीप को चक्कर आया और वह गश खाकर गिर गया। आंख खुली तो वह लोहिया अस्पताल में भर्ती था। दिलीप ने बताया कि उससे पास से तकरीबन 1500 रुपये, एक मोबाइल के अलावा अन्य सामान भी जहरखुरानी ने पार कर दिया। खबर लिखे जाने तक दिलीप पूरी तरह से होश में नहीं आया था।