फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाईकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने अवगत कराया है कि सफाईकर्मियों की मांगों के सम्बंध में 23 जुलाई को होने वाले आमरण अनशन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सफाईकर्मियों की अधिकतर मांगे मान ली हैं जिससे वे प्रशासन के खिलाफ पहले से तय आंदोलन को वापस लेते हैं। अब सफाईकर्मी आंदोलन नहीं गांवों की सफाई कार्य करेंगे।
पंचायत सफाईकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पंचायत सफाईकर्मी दिनांक 23 जुलाई को समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में आमरण अनशन करने जा रहे थे। लेकिन अब जिला पंचायत राज अधिकारी ने कई मांगों का निराकरण कर दिया है। इसलिए समस्त सफाईकर्मी विकास भवन न आकर अपने गांवों में रहकर सफाई कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की मांग थी कि सफाईकर्मी पुरुषोत्तम व राकेश की पत्नियों की मृतक आश्रित में नियुक्ति कर दी गयी जो हमारी सबसे मुख्य मांग थी, जीपीएफ कटौती माह अप्रैल से आरंभ कर दी गयी है। सफाईकर्मियों का तीन माह का वेतन बनकर ट्रेजरी में डाल दिया गया है। कुछ ब्लाकों में ग्राम पंचायत अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपस्थिति वेतन मांगपत्र जमा किया था। अब सिर्फ प्रधान द्वारा ही जमा किया जायेगा। रवीकांत की बहाली एक हफ्ते में करने का आश्वासन मिला ह। वहीं 300 कर्मियों का बोनस वेतन मिलने के बाद जांच कराकर करवाकर आहरित कर दिया जायेगा। एक माह के अंदर मृतक आश्रितों को बीमा व अन्य अवशेष देयकों को भुगतान का बिल बनवाकर ट्रेजरी में डाल दिया जायेगा।
नगला कलार शमशाबाद में तैनात जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह बाल्मीक निवासी ग्वालटोली ने कहा कि जिन सफाईकर्मियों ने अब तक भविष्य निर्वाह खातों के फार्म नहीं भरे हैं उनका माह जुलाई से वेतन रोक दिया जाये। इसलिए समस्त कर्मचारी जज्ल से जल्द अपना भविश्य निर्वाह खातों के फार्म भर दें।