चोरों का मना सावन, घर में घुसकर पांच लाख की नगदी जेबर साफ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा गली कालोनी ट्यूबवेल वाली गली निवासी शिशुपाल पाठक पुत्र राधाकृष्ण पाठक के घर बीती रात चोरों ने पांच लाख की नगदी व जेबर उड़ा दिये व फरार हो गये।

घटनाक्रम के अनुसार शिशुपाल पाठक परिवार समेत छत पर सो रहे थे। आधी रात के बाद चोरों ने घर के बाहर  बने कमरे के गेट की कुन्डी खोलकर घर में प्रवेश कर गये और कई घंटे तक जमकर हाथ साफ किये। प्रातः जब वह लोग जागे तो सामान अस्तव्यस्त देखकर चोरी होने का अंदेशा हुआ। छानवीन करने से पता चला कि चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्से व अलमारी तोड़कर तकरीबन तीन लाख रुपये का जेबर, 65 हजार रुपये नगद उड़ा दिये। शिशुपाल पाठक ने बताया कि चोरी के मामले में अपने ही चचेरे भाई धर्मनगरिया नोनमगंज निवासी रामलखन पाठक पुत्र रामसनेही पाठक के अलावा नबावगंज के ग्राम उखरा निवासी  अनुपम दीक्षित पुत्र रामबीर दीक्षित पर पूर्णताः शक है। शिशुपाल पाठक के अनुसार इन लोगों ने उन्हें बर्बाद कर देने की फोन पर धमकी भी दी थी। जिसके आठ दिन बाद घर में चोरी की घटना हो गयी। शिशुपाल पाठक ने चोरी के सम्बंध में कादरीगेट चौकी में लिखित सूचना दी है।