राजेपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के अभिलेख तलब

Uncategorized

राजेपुर: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने शुक्रवार को ब्लका राजेपुर कार्यालय पर अचानक छापा मार दिया। यहां पर मौजूद ग्रामीणों की उन्होंने समस्यायें सुनीं। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों से पंजीरी की कालाबाजारी की शिकायतें कीं। इस पर डीएम पास ही स्थित विद्यालय में लगने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंच गये। यहां पर लगने वाले केंद्र पर उनकों कार्यकत्री मनोरमा उपस्थित मिलीं।

रजिस्टर के अनुसार केंद्र पर 63 बच्चे पंजीकृत मिले। पूछने पर ग्रामीणो ने बताया कि मात्र दस बारह बच्चे ही आते हैं। इस पर डीएम ने पूछा कि पंजीरी कहां जाती है, तो कार्यकत्री बगलें झांकने लगी। डीएम ने सीडीपीओ को फोन लगाया तो बंद मिला। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को रिकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।