आउटलुक के कवर पेज पर `ओबामा अंडर-अचीवर`

Uncategorized

अमरीका की टाइम पत्रिका की तर्ज पर भारत की अंग्रेजी पत्रिता आउटलुक ने अपने ताजा अंक में राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीर को पहले पन्ने पर छापकर उन्हें `अंडर-अचीवर` बताया है। आउटलुक के अनुसार ओबामा एक ऐसे नेता हैं जो अमेरिका की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।

इससे पहले टाइम पत्रिका ने अपने 16 जुलाई के अंक में लिखा था कि क्लिक करें `इंडिया नीड्स ए रीबूट` यानी भारत को नई शुरुआत की जरूरत है। टाइम पत्रिका ने ये सवाल भी उठाया था कि क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसके लिए योग्य हैं। बिल्कुल इसी तर्ज पर आउटलुक ने लिखा है कि `अमेरिका नीडेड ए रीबूट` यानी अमरीका को नई शुरुआत की जरूरत है। आउटलुक आगे लिखता है कि ओबामा ने बदलाव लाने का वादा किया था, लेकिन चार वर्ष हो गए हैं और ओबामा की चमक फीकी पड़ती गई है। दोनों पत्रिकाओं के बीच इस `छद्म-युद्ध` ने एक नई बहस छेड़ दी है।