ओलंपिक्स खिलाड़ियों के लिए 1.50 लाख कॉन्डम का है इंतेजाम

Uncategorized

लंदन में अगले सप्ताह लंदन ओलंपिक्स का आगाज होने वाला है जिसमें शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों के लिए 1.50 लाख कॉन्डम का इंतजाम किया है. 157 देशों के 10.5 हजार खिलाडी इनका इस्तेमाल करेंगे.

लंदन ओलंपिक्स 27 जुलाई से शुरू होने वाले हैं और 12 अगस्त तक इस आयोजन में करीब 756 अरब रूपए खर्च होंने की संभावित हैं.

सिडनी ओलंपिक्स के दौरान भी आयोजकों ने कॉन्डम उपलब्ध करवाए थे. पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान तो आयोजकों ने 1 लाख कॉन्डम का इंतजाम किया था.

वर्ष 2004 में हुए सिडनी ओलिंपिक गेम्स में आयोजकों ने 70 हजार कॉन्डम उपलब्ध करवाए थे लेकिन कम पड़ने पर बाद में 20 हजार एक्स्ट्रा कॉन्डम का इंतजाम करना पड़ा था.